मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- पीएम श्री कंपोजिट स्कूल तुगलकपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानाध्यापक मेराज खालिद रिजवी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस हमारे देश के अग्रणी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे, जिन्होंने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी और इसके लिए आजाद हिंद फौज का निर्माण किया। इस दौरान विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर अपनी एक जुटता का परिचय दिया और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ ली। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यापक गण रश्मि रूबी दीपशिखा रानी बाबर सुभाष चंद्र सपना एवं छात्र-छात्राएं वार्तिक, जमुना ,राशि, रीना, आलमतना,अक्सा, मेहरीन, मनीषा ,गुनगुन, गुननाज, मंतशा , राधिका,वर्...