रुद्रपुर, जनवरी 23 -- दिनेशपुर, संवाददाता। बसंतीपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। मुख्य अतिथि विधायक शिव अरोरा ने नेताजी की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। विधायक ने कहा कि नेताजी देश की आजादी के एक महानायक थे और उन्होंने देश के लिए जान न्यौछावर कर दी। शुक्रवार को गांव बसंतीपुर में आयोजित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती पर क्षेत्र के तमाम स्कूली बच्चों ने देश भक्ति समेत विभिन्न संस्कृति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विधायक ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2025- 26 में जिला योजना के अन्तर्गत पर्यटन विभाग से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आदम कद भव्य कांस्य प्रतिमा व स्मारक सौंदर्यीकरण के कार्य को करवाने का कार्य किया। यहां लक्ष्मी मंडल, उत्तम दत्ता, प्रीत ग्र...