लखनऊ, जनवरी 23 -- -मुख्यमंत्री ने कहा, नेताजी का उद्घोष "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा" स्वतंत्रता आंदोलन का मंत्र बन गया था -सुभाष चंद्र बोस का नाम लेते ही सच्चे भारतीय के मन में देशप्रेम की भावना उत्पन्न हो जाती है - मुख्यमंत्री -भारत माता के सच्चे सपूत और स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक थे नेताजी - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ -नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ, विशेष संवाददाता "नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भारत की आजादी का एक ऐसा नाम है, जो प्रत्येक भारतीय के मन में सर्वोच्च सम्मान के साथ-साथ किसी भी विपरीत परिस्थिति में देशद्रोही व देशविरोधी तत्वों के सामने न झुकने के दृढ़ संकल्प की प्रेरणा प्रदान करता है। भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी का नाम लेत...