शामली, जनवरी 23 -- आजाद हिन्द फौज के नायक नेताजी सुभाषचंद बोस जयंती के अवसर पर कई स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शिक्षकों, समाजसेवी लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया। रक्तदाताओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन चरित्र पर प्रकाश भी डाला गया। शहर के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर प्रबंधक समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ एसपी एनपी सिंह, प्रधान सलिल द्विवेदी, महामंत्री राजकुमार मित्तल ने नेताजी सुभाषचंद बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान प्रबंध समिति के लोगों के साथ साथ समाजसेवी लोगों ने रक्तदान किया। सर्वोदय ब्लड बैंक की अनुभवी टीम ने पहुंचकर रक्तदान कराया। इस दौरान करीब 100 यूनिट रक्तदान क...