रांची, सितम्बर 13 -- खूंटी, संवाददाता। नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय, खूंटी में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर करीब 100 अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में प्रमुख छोट राय मुंडा, बिरहु एवं बारूडीह पंचायत समिति के सदस्य शामिल हुए। बाल सांसदों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत किया। बैठक में शिक्षकों ने बच्चों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन, व्यवहारिक विकास और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अभिभावकों ने भी विद्यालय के शिक्षण-प्रशिक्षण की सराहना की और बच्चों की पढ़ाई से संबंधित सुझाव दिए। मौके पर अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यालय और अभिभावकों के बीच आपसी संवाद मजबूत होता है, जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्...