जामताड़ा, जनवरी 11 -- नेताजी जयंती समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने पर विचार-विमर्श नाला, प्रतिनिधि नेताजी जयंती समारोह से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप देने को लेकर रविवार को इंटर कॉलेज नाला परिसर में युवा सैनिक संघ की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रुप से नेताजी जयंती समारोह को भव्य बनाने के लिए उपस्थित सदस्यों ने विस्तृत चर्चा की। इंटर कॉलेज के मुख्य द्वार के समक्ष स्थित नेताजी की आदमकद प्रतिमा का रंग-रोगन करने, सहयोग राशी का संकलन करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। संघ के वरीष्ठ सदस्य संजीव ठाकुर ने कहा कि लगातार 25 वर्षों से रक्तदान जैसे महानतम कार्य में अग्रणी रहने वाली युवा सैनिक संघ द्वारा दो दिवसीय नेताजी जयंती कार्यक्रम को भव्यता के साथ मनाया जाएगा। दो दिवसीय जयंती समारोह के दौरान कार्यक्रमों की रुपरेखा...