अयोध्या, जनवरी 16 -- अयोध्या,संवाददाता। सुभाष चंद्र बोस राष्ट्रीय विचार केंद्र के तत्वावधान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस सम्मान मार्च 23 जनवरी को नेताजी की जयंती पर निकाला जाएगा। जयंती के पूर्व जयंती सप्ताह के कार्यक्रम 18 जनवरी से प्रारंभ हो जाएंगे। यह निर्णय सिविल लाइंस स्थित राम भवन में हुई केंद्र की बैठक में लिया गया। बैठक में केंद्र के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने कहा कि देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले नेता जी सुभाष चंद्र बोस को जीते जी वह सम्मान नहीं मिल सका जिसके वह असली हकदार थे। बैठक में निर्णय किया गया कि जयंती सप्ताह में 19 जनवरी को बाल साक्षरता केंद्र धारा रोड में बच्चों को लेखन सामग्री के वितरण के साथ ही नेता जी के जीवन चरित्र के संबंध में भी बताया जाएगा। 20 जनवरी को वनवासी छात्रावास बहादुर गंज में सहभोज व अन्नदान किया जाएगा...