रांची, अक्टूबर 11 -- खूंटी, संवाददाता। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नेताजी चौक का पूजा सहायतार्थ आयोजित लक्की ड्रा शुक्रवार देर शाम संपन्न हो गया। मुख्य अतिथि झाविमो के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी दिलीप मिश्रा, पूर्व उपप्रमुख जीतेंद्र कश्यप और संयोजक ज्योतिष भगत सहित कई लोगों की उपस्थिति में लक्की ड्रा निकाला गया। बंपर पुरस्कार टिकट नंबर 17560 को दिया गया। इसी तरह प्रथम पुरस्कार 10396, द्वितीय पुरस्कार 15693, तृतीय पुरस्कार 15522, चतुर्थ पुरस्कार 16365, पंचम पुरस्कार 18466, षष्टम पुरस्कार 21083, सप्तम पुरस्कार टिकट नंबर 11682 को दिया गया। इसके अलावा टिकट नंबर 13763, 19754 और 14685 को सांत्वाना पुरस्कार दिया गया। लक्की ड्रा का संचालन उपाध्यक्ष कुमार सौरव एवं नीरज चौरसिया ने किया। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष नकुल भगत एवं महामंत्री लव चौधरी...