मुरादाबाद, जनवरी 22 -- कुंदरकी क्षेत्र स्थित राजकीय हाईस्कूल नगलिया मशकूला में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी की प्रतिमा पर प्रधानाचार्या डॉ. स्वदेश कुमारी एवं अन्य शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. स्वदेश कुमारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आज़ादी में सुभाष चन्द्र बोस का योगदान अविस्मरणीय है। उनका अनुशासन, संगठन क्षमता और राष्ट्र के प्रति समर्पण आज के युवाओं के लिए महान प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने विद्यार्थियों से नेताजी के जीवन मूल्यों को अपनाने और देशभक्ति की भावना को आत्मसात करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र बनाकर उनके त्याग और बलिदा...