कौशाम्बी, जनवरी 23 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। देश की आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को शुक्रवार को नमन किया गया। इस दौरान शैक्षणिक संस्थानों में विद्या की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को नेताजी के आदर्शों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प दिलाया गया। सिराथू तहसील क्षेत्र के जहानपुर काड़ीबाग स्थित महात्मा ज्योतिबा राव फुले इंटर कॉलेज में बसंत पंचमी व जयंती अवसर पर कार्यकम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य धीरेंद्र कुमार कुशवाहा, उपप्रधानाचार्य नीता कुशवाहा, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने सबसे पहले मां सरस्वती का पूजन-अर्चन किया। इसके बाद नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उपप्रधानाचार्य नीता कुशवाहा ने कहा कि नेताजी का त्...