मैनपुरी, जनवरी 23 -- घिरोर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में आदेशों की खुलेआम अनदेखी की गई। शासन के निर्देश पर सभी विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाने थे लेकिन अधिकांश विद्यालय बंद पाए गए। शासनादेश के अनुसार 23 जनवरी को नेताजी के जीवन-वृत्त, उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर प्रकाश डालते हुए वाद-विवाद, निबंध लेखन, भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जानी थी। लेकिन कई विद्यालयों में न तो नेताजी जयंती मनाई गई और न ही शिक्षक विद्यालय पहुंचे। प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर में साढ़े 11 बजे तक विद्यालय पर ताला पड़ा मिला। प्राथमिक विद्यालय कनिकपुर 11:37 बजे तक बंद मिला। वहीं प्राथमिक विद्यालय बम्होरी, पीएमश्री विद्यालय कल्होर में कोई शिक्षक उपस्थित नहीं मिला। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय नगला बौना, कम्पोजिट विद्या...