सहारनपुर, जनवरी 23 -- शुक्रवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस के अवसर पर क्रीड़ाधिकारी राहुल चोपड़ा द्वारा उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों व प्रशिक्षकों को नेताजी के स्वतंत्रता आंदोलन में किए गए अथक प्रयासों, देशभक्ति, साहस और दृढ़ संकल्प के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि नेताजी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम में प्रवीन कुमार (सहायक प्रशिक्षक बॉक्सिंग), शिवनंदन, बृजेश कुमार, जयश्री गुप्ता, सीमा, प्रियंका चौहान, पुनीत कुमार आर्य, रूपेश कुमार, गौरव, सन्नी कुमार व आदेश सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...