सहारनपुर, जनवरी 23 -- लक्ष्मी मोंटेसरी स्कूल के प्रांगण में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्मदिवस एवं विद्यालय का 40वां वार्षिक महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि वे महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने आज़ाद हिन्द फ़ौज का नेतृत्व किया और "दिल्ली चलो" जैसे नारों से देशवासियों में जोश भरा। वक्ताओं ने बच्चों को महापुरुषों से प्रेरणा लेकर परिश्रम व अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पंकज कुमार ने की। विशिष्ट अतिथि सहारनपुर की समाजसेविका डॉ. यासमीन राब एवं विश्व उपभोक्ता संगठन भार...