रांची, जनवरी 22 -- रांची। होचर स्थित नेताजी एकेडमी उच्च विद्यालय में गुरुवार को कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के कनिष्ठ विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सीनियर छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह-सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यालय में करीब 12 वर्ष बिताने के बाद अब छात्र जीवन के नए क्षितिज पर उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। विशिष्ट अतिथि संजीव केसरी ने समय के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से कहा कि समय अनमोल है और इसके साथ तालमेल बिठाकर ही लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। समारोह के दौरान नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने दसवीं के छात्रों को उपह...