लातेहार, सितम्बर 13 -- लातेहार संवाददाता। झारखंड का विश्वप्रसिद्ध पर्यटन स्थल नेतरहाट अब पर्यटकों के लिए और आकर्षक बनने जा रहा है। पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) प्रबंधन ने घोषणा की है कि 15 सितंबर से सफारी की शुरुआत होगी। पर्यटकों के लिए यह एक नया अनुभव होगा, क्योंकि पहली बार यहां सफारी को व्यवस्थित ढंग से शुरू किया जा रहा है। शुरुआत में यहां पांच गाड़ियां तैनात रहेंगी, जिनके जरिए सैलानी जंगल की खूबसूरती और वन्यजीवन का नजारा ले सकेंगे। सफारी के दौरान वन विभाग की ओर से तय किए गए विशेष मार्ग और साइट पर पर्यटकों को घुमाया जाएगा। विभाग का मानना है कि इससे पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। नेतरहाट का प्राकृतिक सौंदर्य, सूर्योदय और सूर्यास्त के मनमोहक दृश्य पहले ही देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करते रहे...