लातेहार, दिसम्बर 30 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड के नेतरहाट स्थित आवासीय बालिका विद्यालय परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद एवं एसडीएम बिपिन कुमार दुबे ने संयुक्त रूप से की। मौके पर एलआरडीसी प्रभात रंजन चौधरी भी उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य नेतरहाट क्षेत्र में अनियंत्रित होटल निर्माण, भूमि के अवैध हस्तांतरण तथा इको सेंसिटिव जोन में नियमों के उल्लंघन को लेकर स्थिति स्पष्ट करना था। बैठक में एसडीएम ने बताया कि नेतरहाट एक संवेदनशील एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र है,जहां बाहरी गैर-आदिवासियों द्वारा आदिवासियों को बहला-फुसलाकर जमीन लेने एवं अवैध रूप से होटल निर्माण की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। बैठक में सनराइज होटल, होटल पैराडाइज, होटल मैग्नोलिया, झूमर होटल, रवि-शशि होटल, ग्रीन पैलेस, रॉयल रेजिडेंसी...