धनबाद, जून 19 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। बीबीएमकेयू के अधीन एफिलिएटेड (संबद्ध) कॉलेजों में अब बिना नेट व पीएचडी योग्यताधारी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होगी। संबद्धता प्राप्त कॉलेजों को उक्त योग्यताधारी शिक्षकों की नियुक्ति करनी होगी। नेट व पीएचडी अनिवार्यता जरूरी है। बीबीएमकेयू में बुधवार को हुई सिंडिकेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कई कॉलेजों में पर्याप्त संख्या में नेट व पीएचडी योग्यताधारी शिक्षक नहीं हैं। इस कारण उन कॉलेजों को तीन साल के बदले एक ही साल की संबद्धता दी गई है। ऐसे कॉलेज वैकेंसी निकाल कर योग्यताधारी शिक्षकों की अविलंब नियुक्ति करें। विवि के कई अंगीभूत कॉलेजों में कई कर्मी वर्षों से बिना स्वीकृत पद के काम कर रहे हैं। इन कर्मियों के लिए पद स्वीकृति के आलोक में अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमा...