अलीगढ़, सितम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी साबित हो सकती है, लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते यह योजना ठंडे बस्ते में जाती दिख रही है। अलीगढ़ सोलर इंडस्ट्री एसोसिएशन (एसिया) पदाधिकारी व अधिकृत वेंडरों ने विभाग पर यही आरोप लगाए हैं। बुधवार को इस संबंध में मुख्य अभियंता को ज्ञापन दिया। प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार प्रत्येक सोलर प्लांट पर 78 हजार तथा प्रदेश सरकार 30 हजार रुपये सब्सिडी दे रही है। इस प्रकार उपभोक्ता को एक लाख आठ हजार रुपये का लाभ मिलना तय है, लेकिन तकनीकी व प्रशासनिक उदासीनता के कारण उपभोक्ता इस सुविधा से वंचित हो रहे हैं। पिछले डेढ़ महीने से करीब 100 उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर 'जेनेरिक कंडीशन में चले गए हैं। ऐसे में उन्हें नेट मीटर में परिवर्तित न...