नोएडा, सितम्बर 16 -- ग्रेटर नोएडा। संकल्प संस्था ने शिक्षा जागरुकता अभियान के अंतर्गत दादरी के सादोपुर गांव की सृष्टि बैसोया को रसायन विज्ञान विषय में नेट जेआरएफ की परीक्षा पास करने पर सम्मानित किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्यामेन्द्र ओमपाल प्रधान ने कहा कि अगर विद्यार्थी लक्ष्य बनाकर सही दिशा मे मेहनत करे तो सफलता अवश्य मिलती है।संस्था के संस्थापक डॉ भूपेन्द्र नागर ने बताया कि सृष्टि यूपीएससी की तैयारी भी कर रही है व प्रारम्भिक परीक्षा भी पास कर चुकी है। इस मौके पर संयोजक रोहित मत्ते गुर्जर, संस्था के सह-संस्थापक अमित नागर,उपाध्यक्ष संदीप भड़ाना,प्रवक्ता सतीश नागर,सचिव विजयपाल शर्मा व नवीन बैसोया और समाजसेवी राजेन्द्र नागर व सत्ते प्रधान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...