नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- यहां हम आपको नेटफ्लिक्स की उस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा सीरीज के बारे में बता रहे हैं जिसका पहला सीजन साल 2020 में आया था। इस सीरीज के अबतक तीन सीजन आ चुके हैं। अब फैंस को चौथे सीजन का इंतजार है। हम नेटफ्लिक्स की जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसने अपने नाम एक IIFA अवॉर्ड भी किया है।पहचान पाए सीरीज का नाम? क्या आप पहचान पाए सीरीज का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस सीरीज का नाम है मिसमैच्ड। सीरीज में रोहित सराफ और प्राजक्ता कोली लीड रोल में नजर आए थे। दोनों की ऑनस्क्रीम केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था।सीरीज ने जीता फिल्मफेयर मिसमैच्ड के तीसरे सीजन को बेस्ट टाइटल ट्रैक के लिए IIFA डिजिटल अवॉर्ड मिल चुका है। इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 6 है। सीरीज के कुल तीन सीजन आ चुके हैं। हाल ही में रोहित सराफ ने फराह खा...