छपरा, सितम्बर 13 -- दरियापुर/परसा। नेक कार्य में आगे आने की सभी पर जिम्मेदारी है। ग्रामीण क्षेत्र में भी बेहतर सामाजिक कार्य हो रहे हैं। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल इसका उदाहरण है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सारण के मस्तीचक में शनिवार को अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के प्रस्तावित 1000 बेड के नए सामुदायिक अस्पताल के भूमिपूजन के लिए आयोजित कलश स्थापना समारोह में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। मीडिया और परिसर में मौजूद लोगों के बीच अपने अति संक्षिप्त संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि यहां एक हजार बेड का नया अस्पताल बन रहा है। हमारी शुभकामना है कि यह अस्पताल और आगे बढ़े। ऐसे कार्यों से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए तभी जिले व देश का तेजी से विकास होगा। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर मीडियाकर...