मुरादाबाद, नवम्बर 24 -- पंडित दीनदयाल उपाध्याय जनशताब्दी के अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में 19 नवंबर से जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसका सोमवार को फाइनल मैच खेला गया। फाइनल रुकमणी क्रिकेट एकेडमी व नेक्स्ट जेन क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला, जिसमें नेक्स्ट जेन क्रिकेट एकेडमी ने मैच जीतकर चैंम्पियन बनी। टॉस जीतकर रुक्मणी एकेडमी ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। 20 ओवर के मैच में नेक्स्ट जेन एकेडमी ने सभी विकेट होकर 143 रन बनाएं। नेक्स्ट जेन एकेडमी के बल्लेबाज गोविंद वोरा ने सर्वाधिक 44 रन, फैज़ल ने 37 रन, शिवम ने 16 रनों का योगदान दिया। वहीं, रुक्मणी क्रिकेट क्लब के गेंदबाज मोहम्मद कोनेन ने 2 विकेट, तथा अब्दुल रहमान, फैज़, अरीब एवं मोहम्मद अरीब ने 1-1-1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा ...