जमशेदपुर, जनवरी 7 -- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स (आईआईएम) के जमशेदपुर चैप्टर द्वारा टाटा स्टील लिमिटेड (टीसीएल) और सीएसआईआर- नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी (एनएमएल) के साथ मिलकर 8-9 जनवरी, 2026 को गोलमुरी में 'नेक्स्ट जेनरेशन गैल्वेनाइज्ड एंड कलर कोटिंग्स (गैल्वेनेक्स्ट-2026)' पर एक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य हॉट डिप कोटिंग्स के क्षेत्र में एक्सपर्ट्स, रिसर्चर्स और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स के बीच सोचने पर मजबूर करने वाली चर्चा के लिए एक प्लेटफॉर्म देना और सहयोग और इनोवेशन की भावना को बढ़ावा देना है। इवेंट के दौरान जिन मुख्य थीम पर बात की जाएगी, उनमें गैल्वेनाइज्ड प्रोडक्ट्स, प्रोसेस, नई टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबिलिटी पर फोकस के साथ मौजूदा चुनौतियां शामिल हैं।देश और विदेश के 70 संस्थान के 300 से ज़्यादा डेलीगेट्स और स्प...