लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- कुकरा, संवाददाता। सामाजिक संस्था नेकी की दीवार द्वारा स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में संस्था के सक्रिय सदस्य, कस्बा कुकरा के डॉक्टर सद्दाम अंसारी ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए फिर से मदद भेजी। डॉ. सद्दाम अंसारी पहले भी पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए दवाइयां लगभग 50 हजार रुपये मूल्य की दान कर चुके हैं। इस बार उन्होंने 500 सेनेटरी पैड और अन्य आवश्यक दवाइयां राहत स्वरूप संस्था को प्रदान की। संस्था ने विभिन्न स्थानों से दवाइयां, कपड़े और जरूरत का सामान इकट्ठा कर मेडिटेशन फाउंडेशन की मीरा जी को बस के माध्यम से लुधियाना भेजने का कार्य किया। इस मौके पर नेकी की दीवार के कार्यक्रम संयोजक रिजवान अंसारी और संस्था के अध्यक्ष गुरमेल सिंह के नेतृत्व में स्थानीय टीम मौजूद र...