मिर्जापुर, जून 9 -- मिर्जापुर। संवाददाता पाल्क संस्था की ओर से बेटियों के लिए चलाये जा रहे निशुल्क समर कैम्प गणेशगंज में नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के जाने माने नृत्य शिक्षक हर्षित सेठ व राज ने बालिकाओं को नृत्य सिखाया। रविवार की देर शाम समापन अवसर पर बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। जूनियर वर्ग से श्रेयांशी प्रथम, आयशा व कशिश द्वितीय, सोनम व अवंतिका तृतीय स्थान पर रहीं। सीनियर वर्ग से चाहत प्रथम, पूर्वी द्वितीय, आस्था व आरुषि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जायसवाल महिला समाज की अध्यक्ष साधना जायसवाल, सुनीता जायसवाल, बीना जायसवाल, नीता जायसवाल, मधु जायसवाल ने पुरस्कृत किया। संस्था की ओर से सभी अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। संचालन नैना साहू व नैन्सी साहू ने किया। कार्यक्रम ...