कौशाम्बी, दिसम्बर 26 -- कटहुला (प्रयागराज)। कटहुला प्रयागराज स्थित डीआरएम पब्लिक स्कूल में 26 दिसंबर को "उड़ान" थीम पर आधारित वार्षिक समारोह हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह में विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि शिव कुमार पाल, डिप्टी सॉलिसिटर जनरल रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रबंधक देशराज पाल एवं प्रधानाचार्य कमल कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अंत में विद्यालय परिवार ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...