अमरोहा, मई 27 -- शहर में नौगावां सादात रोड स्थित रोजा हजरत अब्बास अली शाह में हाफिज अब्बास अली शाह का 123वां उर्स सोमवार रात दुआ के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान शायरों ने कलाम पेश कर महफिल में नूरानियत का रंग भर दिया। सोमवार को नमाज-ए-असर के बाद रोजा परिसर में नातख्वानी की महफिल सजी। जिसमें मौलाना साद अमरोहवी, जुबैर इब्ने सैफी, जुनैद अकरम फारूकी, मिर्जा साजिद हुसैन, हबीब अहमद सिद्दीकी एडवोकेट व अन्य शायरों ने कलाम पेश किया। तकरीर में सज्जादानशीन अहमद हुसैन ने बताया कि शहर अमरोहा सूफिया-ए-कराम और औलिया हजरत का अहम मरकज रहा है। हाफिज अब्बास अली शाह भी उन्हीं औलिया-ए-कराम में से एक हैं, आज जिनका 123वां उर्स मनाया जा रहा है। जिसमें दूर दराज से लोग हाजिरी देने आए हैं। मगरिब की नमाज के बाद कुल शरीफ की रस्म अदा कराई गई। मौलाना हाफिज अहमद हुसैन ने रू...