बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- नूरसराय, निज प्रतिनिधि शहर के एक निजी स्कूल में रविवार को बेस्ट क्रियेटर अवार्ड 2026 का आयोजन किया गया। इसमें समाज के लिए बेहतर काम करने वाले सूबे के 60 लोगों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इन्होंने पत्रकारिता, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में बेहतर काम किया है। कार्यक्रम का आयोजन अल्फा इंटरनेशनल स्कूल परिसर में किया गया। निदेशक एके डेल्टा ने बताया कि अल्फा सोसाइटी पूरे देश में असहाय, अनाथ, कमजोर, गरीब, बेरोजगार महिला पुरुषों की देखभाल करता है और उनके विकास के लिए कार्य करता है। छात्रा प्रिया, राखी, डॉली, सृष्टि व अराध्या ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। मौके पर कुमारी सोनी वर्मा, नवनीत कुमार, राजेश कुमार, राकेश कुमार, चंदन लाल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...