बिहारशरीफ, अगस्त 27 -- नूरसराय, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में बुधवार की सुबह गौरा-गणेश विसर्जन करने गये बालक की डूबने से मौत हो गयी। मृतक चंद्रभूषण ठाकुर का 13 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार है। परिजनों ने बताया कि वह गांव के अन्य बच्चों के साथ प्रतिमा विसर्जन करने गया था। इसी दौरान गहरे पानी में डूब गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...