बिहारशरीफ, अक्टूबर 3 -- नूरसराय, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के दहपर गांव के पास गुरुवार को शाशी नदी से बुजुर्ग का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान रसलपुर गांव निवासी 65 वर्षीय राजेन्द्र रविदास के रूप में की गयी है। परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम वे घर से निकले थे। उसके बाद से वापस नहीं लौटे। गुरुवार को सूचना मिली कि नदी में एक शव मिला है। वहां पहुंचे तो उनकी पहचान हुई। परिजनों ने आशंका जतायी है कि नदी में डूबने से उनकी जान गयी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...