बिहारशरीफ, मई 27 -- नूरसराय, निज प्रतिनिधि। डायट में कक्षा 9 व 10 के विज्ञान व गणित के शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है। दूसरे दिन मास्टर ट्रेनर कुमारी स्वर्णपुष्प रानी ने बताया कि हर घर का रसोईघर रासायनिक प्रयोगशाला है। रसोईघर में रखे नमक में सोडियम क्लोराइड, पानी में हाइड्रोजन ऑक्साइड, निम्बू में साइट्रिक एसिड, चाय में कैफीन जैसे रासायनिक तत्व पाये जाते हैं। वहीं, उन्होंने हल्दी को प्राकृतिक सूचक बताया। मास्टर ट्रेनर संजीव कुमार रंजन, शिवमणि कुमार व ब्रह्मदेव प्रसाद ने गणित व विज्ञान विषय के कई आयामो के बारे में मनोरंजनपूर्ण प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम समन्यवयक आईआईएसईआर के रोहित कदम ने इस प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि विज्ञान व गणित विषय में बच्चों को वर्ग कक्ष में नयी तकनीक के जरिये मनोरंजनपूर्ण रूप से पढ़ा...