बिहारशरीफ, सितम्बर 21 -- सत्ता संग्राम : नूरसराय के 10 गांवों की सड़क होगी चकाचक-मंत्री करीब 15 करोड़ की लागत से होगा सड़कों का निर्माण नूरसराय, निज प्रतिनिधि। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को बताया कि प्रखंड के 10 गांवों की सड़कें चकाचक होगी। इन सड़कों के निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गयी है। इन सड़कों के निर्माण पर 14 करोड़ 81 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे। इनमें एनएच 110 से सुंदर बिगहा, नूरसराय-नारी पथ के प्रह्लाद नगर से भंगवल बिगहा, एनएच 20 भखरी रोड छतरपुर से विशम्भर बिगहा, टी छह से सबलपुर, मनारा, महगुपुर से लखीचक, मनारा रोड से सिवानपर भाया मल बिगहा, नूरसराय-नारी पथ से बेलदरिया, यमुनापुर, किश्मिरीचक आदि शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...