हापुड़, सितम्बर 14 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के मोहल्ला नूरबाफान गंज में 11 सितंबर की रात चोरों ने एक मकान से 1.20 लाख रुपये और लाखों रुपये के सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला नूरबाफान गंज निवासी मोहम्मद असलम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 11 सितंबर को वह अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में मौत होने के कारण मेरठ गए थे। उसी दिन रात में करीब साढ़े 11 बजे वह अपने परिवार के साथ अपने मकान पर पहुंचे थे। परिवार के लोग ताला खोलकर मकान के अंदर पहुंचे तो मकान का सामान बिखरा हुआ था। घर में रखी सेफ व अलमारी भी खुली पड़ी थी। बाद चोर उनके यहां से लाखों रुपये के सोने व चांदी के गहने व 1.20 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। इसके बाद उन्होंने मोहल्लेवासियो...