गाज़ियाबाद, जून 6 -- गाजियाबाद। नूरनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है। जीडीए के मुख्य अभियंता ने प्रोजेक्ट का निरीक्षण करते हुए निर्माणा सामग्री की गुणवत्ता परखी। उन्होंने ठेकेदार को तय समयसीमा के भीतर निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। राजनगर एक्सटेंशन के पास नूरनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 480 फ्लैट बना रहा है, जिसमें 10 ब्लॉक है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 35 करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रोजेक्ट की प्रगति को लेकर मुख्य अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह लगातार मौके का निरीक्षण कर रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट में प्रयोग की जाने वाली निर्माण सामग्री की जांच की। साथ ही प्रोजेक्ट की प्रगति भी देखी। उन्होंने कहा कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाए। साथ ही तय ...