वाराणसी, जनवरी 20 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। श्रीगोविंद माधव प्रभु की स्वर्ण जयंती पर पंच दिवसीय प्रतिष्ठा उत्सव का शुभारंभ सोमवार को हुआ। सहस्त्रौदीच्य गुजराती ब्राह्मण समाज की ओर से चौखंभा स्थित श्रीगोविंद माधव धर्मशाला एवं मंदिर के नवीनीकरण के बाद प्रभु का विग्रह विराजमान किया गया। इस अवसर पर पद्मश्री पं.गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ एवं वैदिक प्रवर पं.विश्वेश्वर शास्त्री द्रविड़ सहित अन्य अतिथियों ने शिलापट का अनावरण किया। पंच दिवसीय उत्सव के प्रथम दिन धर्मशाला स्थित गोविंदमाधेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने किया। महिला मण्डल ने भजन कीर्तन किए। सहस्त्रौदीच्य समाज के अध्यक्ष मुकुंदलाल शुक्ल एवं उपाध्यक्ष जयशंकर मेहता ने बताया कि दूसरे दिन 20 जनवरी को सुबह 11 बजे से राजोपचार पूजन कर विशेष शृंगार, तुलसीदल से सहस्राचन हो...