घाटशिला, अगस्त 27 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया नगर पंचायत के नया बाजार में नूतन बाजार सार्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी इस वर्ष भी भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण कराएगी। पंडाल निर्माण के लिए मंगलवार को भूमि पूजन संपन्न हुआ। पुजारी आनंद पति ने पूजा करवाई। आयोजन समिति के अध्यक्ष रामभक्त दत्ता ने बताया कि बहरागोड़ा के कारीगर भव्य पंडाल निर्माण में जुटे हैं। बहरागोड़ा की विद्युत सज्जा की जाएगी। उन्होंने बताया कि नवमी के दिन महाप्रसाद का वितरण होगा। उन्होंने बताया कि इस समिति द्वारा 1990 से मां दुर्गा की पूजा शुरू की गई थी। 36 वां वर्ष है। यह कमेटी भव्य पंडाल और आकर्षक विद्युत सज्जा के लिए मशहूर है। मौके पर कमेटी के मार्गदर्शन समिति के अध्यक्ष आलोक लोधा, चंदन खां, सचिव अमित भारतीय, बसंत अग्रवाल, आयोजन समिति के अध्यक्ष रामभक्त दत्ता, सचिव बिल्...