चंडीगढ़, अगस्त 13 -- हरियाणा के नूंह जिले में कल हुई हिंसा और आगजनी के मामले में पुलिस ने पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनकी पहचान लुकमान पुत्र इसलाम, जुबैर पुत्र इसलाम, उमरदीन पुत्र फजरू, शकरूल्ला खान पुत्र सोहराब और रुस्तम पुत्र कादर खान के रूप में हुई है। सभी राजस्थान के अलवर जिले के हाजीपुर के रहने वाले हैं। सभी की उम्र 32 से 40 साल के बीच है। फिलहाल पूरे गांव को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है। कई फरार, पुलिस ने बनाई 3 टीमें इस मामले में अभी कई आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए 3 टीमें गठित की गई हैं। यह जानकारी नूंह के डीसी विश्राम कुमार मीणा ने दी है। वहीं, एसपी राजेश कुमार ने कहा कि हिंसा में शामिल व उकसाने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापे मारे जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया...