चंडीगढ़, अगस्त 12 -- नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के गांव मुड़ाका में दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान छतों से पथराव हुआ और कांच की बोतलें फेंकी गई, जिसमें दोनों तरफ से 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। कुछ लोगों ने एक बाइक और दुकानों को भी आग लगा दी। सूचना मिलते ही फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हिंसा पर काबू नहीं पाई जा सकी। कई थानों की पुलिस और डीएसपी रैंक के अधिकारियों को मौके पर तैनात किया गया है और गांव में भारी तनाव फैल गया है।सड़क से गाड़ी हटाने को लेकर हुआ विवाद गांव मुड़ाका के सरपंच राम सिंह सैनी ने बताया कि गांव की ओर जाने वाली सड़क पर पास के ही राजस्थान के गांव हाजीपुर का रहने वाला युवक इसरा ने अपनी गाड़ी खड़ी कर रखी थी। उसी सड़क से गुजर रहे गांव निवासी समय सिंह ने गाड़ी हटाने को कहा। इस बात पर...