नूंह। हिन्दुस्तान, जुलाई 14 -- सावन के पहले सोमवार के साथ ही आज से हरियाणा के नूंह में बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू हो चुकी है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए कई जिलों व प्रदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था के बेहद कड़े इंतजाम किए हैं। इस बार बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान मुस्लिम समाज के द्वारा भाईचारे का भी संदेश दिया जा रहा है। मुस्लिम समाज के लोग हाथों में फूल माला लेकर यात्रा का स्वागत का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, नूंह जिले में अर्द्ध सैनिक बल सैनिक बलों की टुकड़ियों के साथ पुलिस की 22 कंपनियों की तैनात की गई है। इसके साथ ही अरावली की पहाड़ी पर तैनात पुलिसकर्मी ड्रोन और दूरबीन से हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि नूंह के सीमावर्ती इलाकों में नाके ल...