फरीदाबाद, दिसम्बर 23 -- नूंह। होडल-पुन्हाना मार्ग पर गांव नीमका के पास मंगलवार दोपहर कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। सभी पीड़ित आपस में रिश्तेदार बताए गए हैं। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। आवाज इतनी तेज थी मानों कोई बम फट गया हो। कार पुन्हाना की ओर से आ रही थी, जबकि ट्रक होडल की तरफ से आ रहा था। गांव नीमका के पास दोनों वाहनों की सीधी भिड़ंत हो गई। कार में सवार पांच युवकों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, कार में सवार पांच युवकों में चार जिला नूंह के गांव नीमका के निवासी थे। इनमें से तीन आपस में रिश्तेदार हैं, जबकि एक पड़ोसी बताया गया है। पांचव...