फरीदाबाद, सितम्बर 21 -- नूंह, कार्यालय संवाददाता। जिले में जलभराव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। जलभराव से बर्बादी हुए खरीफ की फसल के बाद अब रबी की फसलों की बुवाई को लेकर किसान परेशान हैं। किसानों की इस तकलीफ को लेकर कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने रविवार को अधिकारियों संग बैठक कर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि 94 पंप लगे होने के बावजूद निकासी के नतीजे नहीं दिख रहे। किसानों की चिंता, विधायक की सख्ती रविवार को दर्जनों गांवों के किसान विधायक आफताब अहमद के पास पहुंचे और अगली फसल की बुवाई पर संकट जताया। आफताब ने अधिकारियों से सवाल किया कि जब 94 पंप लगातार चल रहे हैं तो परिणाम क्यों नहीं मिल रहे। उन्होंने कोटला झील के 6000-7000 एकड़ क्षेत्र में दो अतिरिक्त पंप तुरंत शुरू करने के निर्देश दिए। विधायक ने चेतावनी दी कि लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ का...