फरीदाबाद, दिसम्बर 22 -- चंडीगढ़/नूंह। लंबे समय से जलभराव की समस्या के समाधान के लिए सरकार ने अठारह करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। सोमवार को यह जानकारी विधानसभा में दी गई। नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद की तरफ जलभराव को लेकर उठाए गए सवाल पर सरकार ने यजी जवाब दिया। विधानसभा सत्र के दौरान नूंह शहर और आसपास के इलाकों में जलभराव का मुद्दा प्रमुखता से उठा। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से सदन को बताया गया कि वर्ष 2025 में अत्यधिक बारिश के बाद अस्थायी उपाय किए गए। इसके तहत नौ स्थानों पर अस्थायी जल पंप लगाए गए और करीब 11,350 मीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई। सरकार की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए अठारह करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। विभाग ने आश्वासन दिया कि आगामी चार महीनों में ठोस कदम उठाकर नूंह को जलभराव स...