फरीदाबाद, जून 11 -- नूंह, कार्यालय संवाददाता। जिले में साइबर ठगी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में पुलिस ने चार ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से फर्जी सिम, मोबाइल और ठगी से जुड़ा अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मंगलवार को नूंह और बिछोर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में साइबर अपराध में लिप्त चार आरोपियों को पकड़ा गया। इनके खिलाफ हरियाणा और अन्य राज्यों से शिकायतें मिली थीं। पहले मामले में तिरवाड़ा मोड़ पर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो मोबाइल और चार सिम कार्ड मिले। जांच में पता चला कि वह फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर लोगों को ठगता था। दूसरे मामले में हैदराबाद निवासी कृष्णा फणी से 35,300 रुपये की ठगी के आरोपी को ढूंढोली गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के फोन से फर्जी अकाउंट्स, क्यूआर कोड औ...