नई दिल्ली, मई 30 -- दिल्ली में बांग्लादेशी घुसपैठियों को दबोचने और उन्हें वापस सीमा पार भेजने का काम तेजी से चल रहा है। राजधानी दिल्ली में 38 और बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा गया है, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। दिल्ली में बसने से पहले इन्होंने नूंह और बिहार में भी अपना ठिकाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वहां नाकाम रहने के बाद राजधानी में डेरा डाल दिया था। अधिकारियों के मुताबिक, हिरासत में लिए गए आरोपी इससे पहले हरियाणा के नूंह और फिर बिहार गए थे। बाद में वे दिल्ली पहुंच गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इन बांग्लादेशी नागरिकों ने बिहार में बसने की कोशिश की, लेकिन वह यहां संपर्क बनाने और आजीविका का इंतजाम करने में विफल रहे। इसके बाद वे दिल्ली चले गए, जहां वह फैक्ट्रियों में काम करने लगे और अवैध बस्तियों में रहने लगे। पकड़े गए लोगों ...