अलीगढ़, जनवरी 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी यानि अलीगढ़ नुमाइश में इस बार राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के कलाकार अपने अभिनय का प्रदर्शन करेंगे। नुमाइश में इन कलाकारों नाट्य परंपरा का जीवंत मंचन देखने का मिलेगा। नुमाइश में कुछ अलग कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के लिए जिला प्रशासन ने देश के सबसे बड़े संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के कलाकारों से संपर्क किया है। पिछले कुछ वर्षों में नुमाइश के मंचों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति के नाम पर बच्चों के डांस और बूगी बूगी जैसे आयोजन भी होते रहे। इस बार इनका स्तर ऊंचा किया जा रहा है। इसके अलावा नुमाइश में सामान्य आकर्षण को भी बड़े एम्यूजमेंट पार्क जैसा किया जा रहा है। इसी क्रम में फिश टैंक में जलपरी और सी टनल जैसे आकर्षण भी जोड़े गए हैं। एडीएम सिटी किंशुक श्रीवास्तव ने बताया...