अलीगढ़, जनवरी 21 -- अलीगढ़। अधिवक्ता योगेश सारस्वत ने नुमाइश के दौरान आईटीआई रोड निर्माण के संबंध में कमिश्नर अलीगढ़ मंडल से शिकायत की है। आरोप है कि आईटीआई रोड पर सीएम ग्रिड योजना के तहत सडक निर्माण किया जा रहा है। जिसमें सरिया नही लगाई गई है जबकि पूर्व की सीसी रोड में सरिया डाली गईं थीं। दोनो तरफ नाला बनाया गया है, नाले को बीच-बीच में पाटा गया है लेकिन दो-तीन फीट जगह नाला खुला पड़ा है। जिसे पाटना जरूरी है। नुमाइश में भीड़ बढ़ने पर हादसा कभी भी हो सकता है। नगर निगम हादसे का इन्तजार कर रहा है। नुमाइश आने जाने में भारी कठिनाई का सामना जनता करेगी। रात्रि में खतरा अधिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...