अलीगढ़, जनवरी 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ में गन्ना विकास एवं प्रभारी जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी कला वीथिका, बेसिक शिक्षा विभाग अलीगढ़ का भ्रमण किया। उन्होंने विभाग के प्रयासों की सराहना की। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि कला वीथिका में मुख्य आकर्षण इस बार रीडिंग कॉर्नर एवं साहित्यिक आयोजन हैं। कला वीथिका में बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई टीएलएम मॉडल एवं चित्रकला के विभिन्न मॉडल्स को प्रदर्शित किया गया है। नए प्रयोग के तौर पर इस बार बोधि वृक्ष का कॉन्सेप्ट जोड़ा गया है। बोधि वृक्ष को बहुत सुंदर रूप में सजाकर एक नया रूप दिया गया है जिसकी प्रशंसा प्रभारी मंत्री द्वारा की भी गई। यह बोधि वृक्ष का कॉन्सेप्ट एसआरजी संजीवन शर्मा द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के मुखिया...