रिषिकेष, दिसम्बर 25 -- नुन्नावाला गुरुद्वारे में शहीदी सप्ताह के तहत गुरुवार को पंच प्यारों ने भव्य नगर कीर्तन निकाला। इस दौरान गदरपुर से आई अकाल गतका पार्टी ने हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन कर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में नगर कीर्तन में पंजाब के एलोरा से पधारे संत कश्मीरा सिंह और कथावाचकों ने शहीदी इतिहास की प्रेरणादायक कथाएं सुनाईं। बताया कि सिख इतिहास त्याग और संघर्ष की मिसाल है। गुरुद्वारा के प्रधान ओमकार सिंह ने बताया कि 21 से 27 दिसंबर के चल रहे शहीदी सप्ताह चल रहा है। कहा कि यह सप्ताह गुरु परिवार के बलिदान को आत्मसात करने और अपने जीवन में सत्य, सेवा और साहस को अपनाने का अवसर है। वहीं, नगर कीर्तन गुरुद्वारे से प्रारंभ होकर भानियावाला, आर्यनगर समेत विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस नुन्नावाला में गुरुद्...