सिद्धार्थ, जनवरी 21 -- शोहरतगढ़। शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक व प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भाग लेकर सड़क सुरक्षा को रचनात्मक अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया। बीएड विभाग की छात्रा इंदु ने प्रथम, प्रियंका ने द्वितीय तथा छात्र विलकलिंटन ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्राचार्य प्रो. अरविन्द कुमार सिंह ने यातायात नियमों के पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग तथा मोबाइल के उपयोग से बचने की जानकारी दी। इस दौरान आचार्य डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. अमित सिंह, डॉ. तुषार रंजन आदि मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...