लखनऊ, जनवरी 28 -- लखनऊ । संवाददाता खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज के सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन बुधवार को किया गया। शिविर के आखिरी दिन छात्राओं ने सड़क सुरक्षा पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया। इसमें शराब पीकर गाड़ी न चलाने, हेलमेट पहन कर गाड़ी चलाने ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दिया। साथ ही मुख्य अतिथि ने शिविर में हुए योग, सड़क सुरक्षा क्लब पोस्टर प्रतियोगिता और यूपी दिवस पर होने वाले क्विज़ के विजेता छात्राओं को सम्मानित किया। शिविर का समापन एनएसएस गीत और राष्ट्रगान से किया गया। ओएसडी डॉ मंजू सिंह ने छात्राओं को बधाई दी। सम्पूर्ण शिविर का निर्देशन एनएसएस अधिकारी डॉ. रुचि यादव और डॉ. शालिनी शुक्ला ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...